लोक निर्माण को समर्पित थे स्वामी राम- योगी


डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी राम की 24 वी पुण्यतिथि  को संस्थान द्वारा महासमाधि दिवस आराधना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत  मनाया गया ।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामी राम जिन्होंने कभी चुनौती को चुनौती नहीं समझा और पूरा जीवन लोक निर्माण में समर्पित किया यही हमारे अध्यात्म की विशेषता है उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों को जो संस्थान द्वारा सम्मानित किया जा रहा है यह स्वामी राम की ही प्रेरणा है गुरु की भौतिक काया ना होते हुए भी उनके सपनों को जो साकार शिष्य करते हैं वही असली शिष्य हैं और विजय धसमाना उनमें से एक हैं। हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट के अध्यक्ष समिति के सदस्य व कुलपति डॉ विजय धस्माना ने कहा कि  स्वामी राम की प्रेरणा से हिमालयन हॉस्पिटल आज अपनी नई ऊंचाइयों को छू रहा है प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान योजना में हॉस्पिटल ने पूरे देश में सबसे अधिक मरीजों का इलाज करने में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सच्चे  पथ प्रदर्शक ज्ञान तपस्वी होने के साथ ज्ञान और आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक थे



संस्थान द्वारा स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी को मरणोपरांत स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया  गया, सम्मान के तहत गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र व ₹500000 नगद पुरस्कार से नवाजा गया पुरस्कार को उनके शिष्य जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ग्रहण किया, धस्माना ने कहा  उनको यह सम्मान समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए अहम योगदान के लिए दिया गया है कार्यक्रम को जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन ज्योति द्विवेदी ने किया कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी।


एस आर एच यू बेस्ट एम्पलाई अवार्ड 2019 में इन को किया गया सम्मानित-


बेस्ट टीचर अवार्ड- डॉ दीपशिखा


बेस्ट क्लीनीसियन अवार्ड -डॉ सागर मोदी


बेस्ट पैराक्लिनिकल एम्पलाई अवार्ड -मनीष कुमार, बिन्नी पॉल, अमित चमोली, गजेंद्र सिंह नेगी ,प्रवीण सिंह रावत ,।


बेस्ट नॉनक्लिनिकल एम्पलाई अवार्ड- राजेश चमोली अनूप कुमार शाही, उमराव सिंह रावत ,महेश सिरोही देवपाल सिंह सिंदबाल, सूरत सिंह रावत, सुनील कुमार सिंह, गुरमीत सिंह, सीताराम ,धर्मपाल, सुभाष कुमार।


बेस्ट आरडीआई एम्पलाई अवार्ड -लीला उनियाल स्पेशल अवार्ड -एमएम माधवन


इसके अलावा आनंद सोलंकी, अमित ,चांद ,अशोक व सत्य प्रकाश को भी सम्मानित किया गया।