मेरे युवा, मेरी शान : उत्तराखंड के कल पर अल्मोड़ा में मंथन करेंगे युवा


उत्तराखंड के कल यानी भविष्य को लेकर अल्मोड़ा में आज युवा मंथन करेंगे। प्रदेश सरकार और आपके अपने प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान' की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन 'मेरे युवा, मेरी शान' के तहत प्रदेशभर से जुट रहे युवाओं से प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर रायशुमारी के साथ सुझाव भी लिये जायेंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
अल्मोड़ा स्थित उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में गुरुवार (आज) को सुबह 10.30 बजे से युवा सम्मेलन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे युवाओं के साथ उत्तराखंड की भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुके युवाओं के अनुभव भी साझा किये जायेंगे। इसके अलावा उनसे प्रदेश के भविष्य को लेकर सुझाव भी लिये जायेंगे। युवा सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू युवाओं से चर्चा करेंगे।