देहरादून- राजधानी में बढ़ते हुए प्याज के मूल्यों को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में आ गई और मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के निर्देशन व शासन द्वारा खाद्य सचिव के आदेशों के अनुपालन में आज फुटकर मूल्य नियंत्रण व आमजन को सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराए जाने हेतु प्याज के थोक व्यापारियों और पूर्ति विभाग के अधिकारियों के मध्य एक बैठक का आयोजन कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय देहरादून में किया गया।
जिसमें थोक विक्रेताओं द्वारा अवगत कराया गया कि नासिक से प्याज की नई फसल ना आप आने कारण प्याज की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है मंडी में इस समय राजस्थान के अलवर व मध्यप्रदेश के इंदौर से प्याज आ रहा है जो गुणवत्ता में नासिक की प्याज से कमतर है जिसका कारण पिछले दिनों हुई वर्षा है वह जिससे उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ा है।
मंडी समिति के सचिव के निर्देश पर थोक व्यापारियों द्वारा आम जनमानस को सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराए जाने हेतु सस्ते प्याज के काउंटर लगाए जाने पर सहमति व्यक्त की जिसका मूल्य ₹48 प्रति किलोग्राम रखा गया जो कि आज शाम से प्रभावी हो गया है जिसमें एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलोग्राम प्याज दिया जाएगा।
मंडी समिति के सचिव ने बताया कि प्याज लेेनेे हैैतु जुुट या कपड़े का थैला ही लाने के लिए जनमानस से अपील की गई है ।
बैठक में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय विभूति जुयाल ,मंडी निरीक्षक अजय डबराल, मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, मंडी निरीक्षक हरीश कोहली, दिनेश डोभाल ,व्यापारी सतपाल ,कमल आहूजा, अनुज सचदेवा, गुलशन ,सतीश ,संजय ,राजेश गुप्ता, मनोज ,नितिन, अंकित अरोड़ा, अनिल चड्डा ,गोपाल राम आदि उपस्थित थे।