त्रिवेंद्र सरकार की डोईवाला के किसानों को एक ओर सौगात


डोईवाला  विधानसभा  के किसानों के लिए सरकार द्वारा एक और सौगात दी गई है जिसमें अब किसानों को कई प्रकार के  प्रमाणित बीज अब डोईवाला में ही मिल सकेंगे  ज्ञात हो कि प्रदेश में किसानों को खेतों में बोने के लिए उन्नत किस्म के बीज ढकरानी व पंतनगर से मंगवाने पढ़ते थे।


जिससे बीज भी समय पर नहीं आ पाता था और लागत भी अधिक बैठती थी परंतु कृषि विभाग के प्रयासों से अब डोईवाला कृषि विभाग के प्रांगण में 36 लाख की लागत से बीज प्रमाणीकरण हेतु  भवन का कार्य शुरू हो गया है जो कि 6 माह में पूरा कर दिया जाएगा जिसका लाभ पर प्रदेश के अन्य जगहों के साथ-साथ मुख्य रूप से डोईवाला के आसपास के किसानों को मिल सकेगा जिसमें किसानों से बीज खरीद कर उन बीजों को दवाइयों व अन्य प्रकार से गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा जिससे बीज  कीट रोगी व उन्नत किसम का गुणवत्तापूर्ण होगा जिससे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और स्थानीय स्तर पर ही बीज प्रमाणीकरण संस्थान होने से किसानों को कम खर्च पर ही उन्नत किस्म का बीज मिल जाएगा उक्त कार्य को मंडी परिषद द्वारा  किया जा रहा है ।


मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी एवं युवा नेता धीरेंद्र पंवार ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में ग्रामीणों की जो भी आवश्यकता के संस्थान होंगे उनको सरकार द्वारा स्वीकृति देने का कार्य लगातार जारी है और यह बीज प्रमाणीकरण संस्थान भी उसी की एक कड़ी है डोईवाला विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी संकलप बद हैं व क्षेत्रीय लोगों के लिए जो भी संभव हो सकेगा वह कार्य किया जाएगा।