उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के तहत अल्मोड़ा में बुधवार को स्कूली छात्रों व युवाओं ने रैली निकालकर 'मेरे युवा, मेरी शान' का संदेश दिया। रैली में सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के जरिये उत्तराखंड के लोकरंगों की छटा बिखेरी।
प्रदेश सरकार और 'हिन्दुस्तान' की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन के तहत बुधवार को रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रख्यात नंदा देवी मंदिर परिसर से हुऐ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य रैली को हरी झंडी दिखाकर मंदिर परिसर से रवाना किया। रैली लाला बाजार, बाटा चौक, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार, पलटन बाजार से निकली। यहां से होते हुए रैली एसएसपी कार्यालय, माल रोड होते हुये चौघानपाटा, बस स्टेशन से होकर नंदा देवी मंदिर वापस पहुंची। रैली में स्थानीय विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-युवा और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार ने हिस्सा लिया।